बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में गार्ड ने चोरी को किया नाकाम तो बदमाशों ने जाते-जाते मार दी गोली - चोरी की घटना

नालंदा में बाइक सवार अपराधियों ने चोरी की घटना (Theft Incident in Nalanda) में नाकाम होने पर सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली
बदमाशों ने सुरक्षा गार्ड को मारी गोली

By

Published : Oct 4, 2022, 4:09 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में पुलिस के अलर्ट पर रहने के दावों की पोल एक बार फिर से खुल गई है. जहां बदमाशों ने देर रात लूट के दौरान सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी (Miscreants Shot and Injured Security Guard). पूरा मामला जिले के लहेरी थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद घायल गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान मुरारपुर निवासी 65 वर्षीय राजू पांडे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में गोरखपुर रेफर

बदमाशों ने गार्ड को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जा जाता है कि बुजुर्ग बोकारो ट्रांसपोर्ट में गार्ड का काम करता है. बीती रात वह ट्रांसपोर्ट के अंदर ड्यूटी पर था. इसी बीच देर रात बाइक सवार कुछ बदमाशों ने आकर ट्रांसपोर्ट के मुख्य गेट का ताला काटकर चोरी करने की नियत से अंदर घुसा और लूटपाट करने का प्रयास किया. जैसे ही खटपट की आवाज हुई तो सुरक्षाकर्मी की नींद खुल गई और उन्होंने लूट का विरोध किया. जिसके बाद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जो बुजुर्ग के बाएं हाथ में जाकर लगी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: फायरिंग के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

"पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है. बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."-सुबोध कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें- कम अनाज तौलने को लेकर हुए विवाद में PDS डीलर ने ग्राहक को मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details