बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में दालान में बैठे अधेड़ को बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस - News of Bihar

घटना के पीछे जमीन विवाद को लेकर पहले से चली आ रही रंजिश की बात सामने आ रही है. वहीं, हादसे के बाद पीड़ित के परिजनों ने घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया है.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jul 14, 2020, 11:05 PM IST

नालंदा: जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में बदमाशों ने दालान में बैठे एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना मंगलवार की देर शाम की है. घायल की पहचान फिरोजपुर गांव निवासी बहादुर यादव के चालीस वर्षीय पुत्र सकलदेव यादव के रूप में की गई है.

अस्थावां थाना नालंदा

घटना के पीछे जमीन विवाद को लेकर पहले से चली आ रही रंजिश की बात सामने आ रही है. हादसे के बाद पीड़ित के परिजनों ने घायल को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्थावां रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ रेफर कर दिया है.

जांच में जुटी पुलिस

  • अस्थावां थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या में मामला पुरानी रंजिश का प्रतीत होता है. मामले की सघन जांच चल रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details