बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में पावापुरी जल मंदिर की बाउंड्री वॉल को असामाजिक तत्वों ने गिराया, बढ़ाई गई सुरक्षा - Pawapuri Jal Mandir in Nalanda

नालंदा के पावापुरी जल मंदिर की बाउंड्री वॉल (Nanlanda Crime News) को बदमाशों ने तोड़ दिया है. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. नालंदा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

पावापुरी जल मंदिर की  टूटी दीवार
पावापुरी जल मंदिर की टूटी दीवार

By

Published : Dec 27, 2022, 10:41 PM IST

नालंदा के पावापुरी जल मंदिर की दीवार को बदमाशों ने ढहा दिया

नालंदा :बिहार के नालंदाके पावापुरी में स्थित जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्माण स्थली पावापुरी जल मंदिर की बाहरी चाहरदीवारी को शरारती तत्वों ने (Pawapuri Jal Mandir in Nalanda) गिरा दिया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पावापुरी जल मंदिर के प्रबंधक गौतम मिश्रा ने बताया कि जल मंदिर स्थित पश्चिम दिशा के दीवार को ढाहने की सूचना पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पावापुरी जल मंदिर एक पर्यटक स्थल है. जहां जाड़े के मौसम में सैकड़ों की संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक मंदिर का दर्शन करने आते हैं.

ये भी पढ़ें : पावापुरी में निर्वाण महोत्सव: बालू पर भगवान महावीर की कलाकृति उकेर कर अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश

पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा :घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है. इसके साथ ही शरारती तत्वों द्वारा जल मंदिर के चारों साइड लगे कटीले तारों को भी बराबर काट दिया जाता है. उसके सहारे मवेशियों को बांधा जाता है. उसी की खुन्नस में शरारती तत्वों द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, एसडीओ अनीता सिन्हा, सहायक थाना पावापुरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.

"घटना के संबंध टीम गठित कर जांच की जा रही है. जो भी शरारती तत्व घटना में संलिप्त पाए जाएंगे. उनपर दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी. जल मंदिर के चारों तरफ कटीले तारों से घेरा जाएगा. इस घटना के बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है."-प्रदीप कुमार, डीएसपी

"जल मंदिर स्थित पश्चिम दिशा के दीवार को तोड़ने की सूचना पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पावापुरी जल मंदिर एक पर्यटक स्थल है. जहां जाड़े के मौसम में सैकड़ों की संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक मंदिर का दर्शन करने आते हैं." -गौतम मिश्रा, प्रबंधक जल मंदिर

श्वेतांबर और दिगंबर जैन अनुयायी यहां पहुंचते हैं: नालंदा जिला मुख्यालय से लगभग 11 किलोमीटर दूर स्थित जैनों का पवित्र जल मंदिर (Jal Mandir Pawapuri) है. इसके दर्शन के लिए श्रद्धालु दूर- दूर से आते हैं. इसका महत्व हर साल दीपावली के मौके पर और भी बढ़ जाता है. इस दिन भगवान महावीर का 2548वां निर्वाण दिवस है. इस मौके पर मंदिर में विशेष पूजा की जाती है. खास तरह का आयोजन होता है जिसमें शामिल होने के लिए कई देशों से श्वेतांबर और दिगंबर जैन अनुयायी यहां पहुंचते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details