नालंदा :बिहार के नालंदाके पावापुरी में स्थित जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर के निर्माण स्थली पावापुरी जल मंदिर की बाहरी चाहरदीवारी को शरारती तत्वों ने (Pawapuri Jal Mandir in Nalanda) गिरा दिया. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पावापुरी जल मंदिर के प्रबंधक गौतम मिश्रा ने बताया कि जल मंदिर स्थित पश्चिम दिशा के दीवार को ढाहने की सूचना पुलिस को दे दी गई है. उन्होंने बताया कि पावापुरी जल मंदिर एक पर्यटक स्थल है. जहां जाड़े के मौसम में सैकड़ों की संख्या में देसी व विदेशी पर्यटक मंदिर का दर्शन करने आते हैं.
ये भी पढ़ें : पावापुरी में निर्वाण महोत्सव: बालू पर भगवान महावीर की कलाकृति उकेर कर अहिंसा परमो धर्म का दिया संदेश
पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा :घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी गई है. इसके साथ ही शरारती तत्वों द्वारा जल मंदिर के चारों साइड लगे कटीले तारों को भी बराबर काट दिया जाता है. उसके सहारे मवेशियों को बांधा जाता है. उसी की खुन्नस में शरारती तत्वों द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार, एसडीओ अनीता सिन्हा, सहायक थाना पावापुरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.