बिहार

bihar

Firing In Nalanada: कपड़ा व्यवसायी से लूटपाट में असफल होने पर बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग

By

Published : May 14, 2023, 8:52 PM IST

नालंदा में फायरिंग की वारदात हुआ है. अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी के साथ लूट में असफल होने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. वहीं भागने से पहले अपराधी सारे खोखे बीनकर अपने साथ ले गये. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले की है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा में लूट के दौरान फायरिंग
नालंदा में लूट के दौरान फायरिंग

नालंदा:बिहार के नालंदा में अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया (Miscreants Opened Fire After Failing to Rob) है. लूट की वारदात में असफल होने के बाद बेखौफ अपराधियों ने फायरिंग कर दी. इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गया. अपराधियों ने भागने से पहले साक्ष्य छुपाने को लेकर खोखा भी चुनकर अपने साथ लेकर चले गये.

ये भी पढ़ें- Loot In Siwan: सिवान में अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान में की लूट, 15 लाख के जेवर सहित 2 लाख कैश ले उड़े

लूट के दौरान फायरिंग: घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवीसराय मोहल्ले की है. घटना के संबंध में पीड़ित रणधीर कुमार ने बताया कि गांव के ही 4 से 5 की संख्या में लोग जींस और शर्ट खरीदने के लिए दुकान पर आए और पसंद करने के बाद मोल भाव करने लगे. बाद में लोगों ने पैसा देने से इंकार कर दिया. लोगों ने दुकानदार से बहस करते हुए उसके साथ मारपीट कर दिया. साथ ही गल्ला में रखा 60 से 70 हजार रुपए छीनकर लूटपाट करते हुए लोगों में दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड फायरिंग भी किया.

खोखा चुनकर साथ ले गये बदमाश: घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. इससे पूर्व भी अपराधियों ने कुछ दिन पहले लूटपाट की नीयत से एक गली में कुछ महीने पहले गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि युवक पैदल ही आया था. सभी के पास हथियार था. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी की तलाश में जुट गई है. दीपनगर थानाध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details