नालंदा: बिहार के नालंदा में युवक की हत्या (Youth killed in Nalanda)का मामला सामने आया है. घटना नूरसराय थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है. जहां बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला है. मृतक की पहचान स्व. सुरेंद्र रविदास के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है. नूरसराय थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पढ़ें-नालंदाः पत्नी ने अवैध संबंध का विरोध किया तो पति ने की गला दबाकर हत्या
आपसी रंजिश में की हत्या: घटना के संबंध में बात करते हुए मृतक के भाई मिथिलेश कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार रोजाना की तरह काम करने के लिए अपने घर से बाहर गया था. शाम को 4:00 बजे जब वह काम करके घर लौटा, तभी गांव के ही राजपाल यादव के द्वारा उसे घर पर बुलाया गया. घर पर जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को मृतक के घर के आगे ही फेंक दिया गया. 15 दिन पूर्व गांव के ही देवेंद्र कुमार किसी विवाद को लेकर युवक को जान से मारने की धमकी दी थी.