नालंदा: राजगीर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल पर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए राहगीरों की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिसके बाद कानून व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लग गया. रविवार को पूरे दिन पर्यटन स्थल और राजगीर का बाजार अपराधियों की इस हरकत से बंद रहा.
विधायक ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक लोगों ने किया हिंसा का विरोध
उपद्रव के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और रविवार को पूरा राजगीर बाजार बंद रहा. वहींं, बंद समर्थकों ने राजगीर बस स्टैंड के पास और गिरियक मोड़ के पास सड़क को जाम कर दिया. घंटों लगे रहे जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लम्बी कतार लगी रही. दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बंद रखा. पुलिस प्रशासन के काफी समझाने के बाद लोगों ने दोपहर बाद जाम हटाया. जबकि दुकानदारों ने शाम तक अपनी दुकानें बंद रखी.
दुकानदारों ने बंद रखी दुकानें विधायक ने लोगों को समझाया
घटना के बाद लोगों के फूट रहे गुस्से के बाद राजगीर के नवनिर्वाचित विधायक कौशल किशोर ने जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझाया और उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया. विधायक ने इस घटना पर चिंता जाहिर की और इसकी घोर निंदा भी की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर राजगीर में पुलिस गश्ती बढ़ाने को कहा.
6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
हालांकि इस घटना के बाद राजगीर थाना पुलिस ने इस मामले में राजगीर निवासी 6 लोगों को गिरफ्तार की है. सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान की जा चुकी है. शेष बचे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस के अनुसार दहशत फैलाने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया गया.