बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः दो दिनों से गायब लड़की का शव बरामद, अपराधियों ने गोली मारकर फेंका - nalanda

लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है और शव को वहां फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और जल्द ही उद्भेदन की बात कह रही है.

मृतक का शव

By

Published : Aug 17, 2019, 4:01 PM IST

नालंदाः जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र के बिन्सा सलेमपुर गांव में एक गड्ढ़े से नाबालिग लड़की का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि लड़की राखी के दिन से लापता थी, जिसके बाद परिजनों ने मामला भी दर्ज कराया था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मौके पर पहुंची पुलिस

नहीं मिला था कोई सुराग
बताया जाता है कि मामला दर्ज होने के बाद खोजबीन में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला था. आज लड़की की लाश मिलने के बाद परिजन काफी मर्माहत हैं. बताया जाता है कि विजेंद्र यादव की 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी विगत दो दिनों से लापता थी और उसका सुराग नहीं मिल रहा था. इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी. जब तक कोई एक्शन हो पाता उसके पहले ही उसकी लाश मिली.

मृतक का शव और बयान देती पुलिस

बॉर्डर पर मिली लाश
एसपी ने बताया कि नालंदा और पटना के बॉर्डर पर एक गड्ढ़े से लड़की की लाश मिली. लड़की की गोली मारकर हत्या की गई है और शव को वहां फेंक दिया गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है और जल्द ही उद्भेदन की बात कह रही है. वहीं, राजद विधायक शक्ति यादव ने भी घटना पर दुख जताया है और जल्द से जल्द कार्रवाई होने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details