बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मंत्री गए छठ घाटों का करने निरीक्षण, घुसा नशे में धुत शराबी - Liquor ban in Bihar

बिहार के नालंदा में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar in Nalanda) जब अपने गृह क्षेत्र में छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे तो काफी हैराने करने वाला नजरा सामने आया. निरीक्षण के दौरान श्रवण कुमार के रास्ते में एक शराबी देखने को मिला. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री गए छठ घाटों का करने निरीक्षण
मंत्री गए छठ घाटों का करने निरीक्षण

By

Published : Oct 20, 2022, 8:55 PM IST

नालंदा: बिहार में शराब बंदी का एक अलग ही नजारा देखने को मिला है. नालंदा में जब सरकार के मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे तो एक शराबी नशे में धुत सड़क किनारे दीपनगर के कोसुक में पड़ा मिला. जिसे मंत्री की सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन-फानन उठाकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

पढ़ें-नालंदा में शराब पीकर गाली गलौज करने मना करने पर युवक ने घर में घुसकर चाकू से गोदा

मंत्री के सामने आया शराबी:निरीक्षण के दौरान बिहार सरकार के शराबबंदी के दावों की पोल खुल गई. वैसे तो बिहार में शराब बंदी लागू है, लेकिन वह सिर्फ कागजों तक ही सिमट कर रह गई है. नालंदा हो या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला, शराबी आए दिन शराब के नशे में झूमते और सड़कों पर गिरे नजर आते हैं. कुछ ऐसा ही आज हुआ जब मंत्री श्रवण कुमार छठ घाटों के निरीक्षण पर निकले, तो स्थानीय थाना की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था देखने गई तभी पूर्व से एक शराबी शराब के नशे में चूर होकर सड़क किनारे गिरा मिला. जिसे पुलिस वाले आनन-फानन में वहां से उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

घाटों पर होगी ये व्यवस्था: बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने गृह क्षेत्र नालंदा पहुंचे जहां उन्होंने जिले के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ कार्यकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी साथ में मौजूद रहे. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहां की लोक आस्था का महापर्व छठ सभी बिहार ही नहीं देश वासियों की खुशी से संपन्न हो और उनके जीवन में खुशहाली रहे. इसे लेकर वो जिले के सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे और कई दिशा निर्देश दे रहे हैं. साथ ही छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे उसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. जिनमें घाटों पर एनडीआरएफ, चेंजिंग रूम, सुरक्षा व्यवस्था, इत्यादि चीजों की व्यवस्था की जाएगी.

पढ़ें-देख लीजिए सरकार.. नालंदा में खुलेआम शराब लेकर जा रहे शख्स का VIDEO VIRAL

ABOUT THE AUTHOR

...view details