नालंदा: विधानसभा चुनाव 2020 में प्लूरल्स पार्टी ने एंट्री ली है. इस पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने खुद को सीएम कंडिडेट घोषित किया है. जिसके बाद से वो राज्य के सभी जिलों के कई गांवों का भ्रमण कर रही है. इसी कड़ी में वो जिले के सुदूरवर्ती कतरी सराय प्रखंड के दरवेशपुरा गांव का दौरा किया. उसके दौरे को लेकर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष किया है.
पुष्पम प्रिया चौधरी के नालंदा दौरा पर श्रवण कुमार का कटाक्ष, बोले- 'पर्यटन स्थल घूमने आयी होंगी'
प्लूरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी नालंदा भ्रमण पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि नालंदा एक रमणीक और धार्मिक स्थल है. इसीलिए पुष्पम प्रिया चौधरी भी आशीर्वाद लेने और पर्यटन स्थल को घूमने आई होंगी.
बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नालंदा एक रमणीक स्थल है. यहां देश विदेश से लोगों का आना जाना लगा रहता है. यह एक सूफी संतों और ऋषि मुनियों की धरती है. साथ ही उन्होंने कहा कि मलेमास का महीना होने की वजह से यहां 33 करोड़ देवी देवता भी पहुंचते हैं. इसीलिए पुष्पम प्रिया चौधरी भी आशीर्वाद लेने और पर्यटन स्थल को घूमने आई होंगी.
15 सालों में पूरी तरह से बदला है बिहार
इसके अलावे मंत्री श्रवण कुमार ने बिहार में विकास नहीं होने के लगाए गए आरोप पर कहा कि 15 साल पहले लोग बिहारी कहलाना पसंद नहीं करते थे. कोई नहीं कह सकता था कि बिहार में बदलाव होगा लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभालने के साथ ही बदलाव लाया. आज 15 सालों में बिहार पूरी तरह से बदल चुका है. राज्य के हर क्षेत्र में काम हुआ है. जिसके कारण बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.