नालंदा:बिहार सरकार में ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार मंगलवार को नालंदा पहुंचे. जहां उन्होंने नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने लोगों को स्वच्छ ग्राम, हरित ग्राम और जल जीवन हिरयाली (Jal Jivan Hariyali) के बारे में बताते हुए पर्यावरण में हो रहे बदलाव को रोकने और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पौधा रोपने और अपने आस पास साफ-सफाई रखने को लेकर जानकारी दिया.
ये भी पढ़ें:मंत्री श्रवण कुमार का दावा- नये साल में जीविका को और आगे बढ़ा महिलाओं को बनायेंगे आत्मनिर्भर
मंत्री श्रवण कुमार ने लोगों को खुले में शौच नहीं करने और नशा से दूरी बनाने को लेकर भी जानकारी दिया. वहीं जलवायु परिवर्तन को लेकर उन्होंने कहा कि सभी लोग एक-एक पेड़ लगाएंगे तब जलवायु परिवर्तन रुकेगा. इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर भी चिंता जाहिर की. मंत्री ने लोगों से मास्क लगाने और दो गज की दूरी का पालन करते हुए सैनेटाइजर का प्रयोग करने की अपील की.