नालंदा: बिहार सरकार जलवायु परिवर्तन को लेकर काफी सजग है. सभी जिलों में इसको लेकर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है. जिले में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी भाग लेकर पेड़ लगाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए हरियाली बहुत जरूरी है.
श्रवण कुमार ने कहा कि अभी जिस तरह से जलवायु परिवर्तन हो रहा है. यह भयानक है. इसे रोकने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है. पेड़ बचाने का संकल्प सभी को करना होगा. इससे ही जलवायु परिवर्तन को हम रोक सकते हैं. प्रदेश में पहले 15 प्रतिशत वन का लक्ष्य रखा गया था. 2019 में अब 17 प्रतिशत लक्ष्य रखा गया है.