बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने गांधी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण - ईटीवी भारत न्यूज

नालंदा के अनुग्रह नारायण पार्क में मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने गांधी जयंती के मौके पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर उन्हों कहा कि हमलोगों को महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में गांधी जयंती कार्यक्रम
नालंदा में गांधी जयंती कार्यक्रम

By

Published : Oct 2, 2022, 6:43 PM IST

नालंदा:महात्मा गांधी जयंती (Gandhi Jayanti 2022) के मौके पर बिहारशरीफ अनुग्रह नारायण पार्क में बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने उनके तैलीय चित्र और अदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता भी मौजूद थे. सभी ने महात्मा गांधी के नाम का जयकारा लगाया.

यह भी पढ़ें:गांधी जयंती पर स्वचछता अभियान, मेयर प्रत्याशी ने लगाई पटना की सड़कों पर झाड़ू

'देश की आजादी में महात्मा गांधी का योगदान':इस मौके पर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज के दिन का एक अलग महत्व है. हमें जो आजादी मिली है और उस आजादी में महात्मा गांधी का काफी योगदान रहा है. हमें उनके सिद्धांतों पर चलना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि आज समाज में जो द्वेष की भावना फैला रहे हैं, उस पर देश सहित बिहार वासियों को कड़ा जवाब देना चाहिए. हम उन्हें मकसद में कामयाब नहीं होने देंगे.

यह भी पढ़ें-महात्मा गांधी जयंती पर विशेष: सुपौल में आज भी सहेज कर रखा है गांधी जी का रेडियो और चरखा

गांधी जयंती कार्यक्रम में मौजूद कई जदयू नेता: इस कार्यक्रम में जदयू सांसदकौशलेंद्र कुमार (JDU MP Kaushlendra Kumar), एमएलसी रीना यादव सहित कई जदयू नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. सभी ने उनके प्रतिमा पर माल्यापर्क कर पुष्पांजलि अर्पित की. सभी ने महात्मा गांधी के बताए मार्ग पर चलने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details