बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार के विकास मॉडल पर देश के लोग चलना चाहते हैं', 2024 को लेकर नीतीश के मंत्री ने कही बड़ी बात

CM Nitish Kumar : सीएम नीतीश को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सभी पार्टियों के नेता अपनी-अपनी तरह से बयानबाजी करने में लगे हैं. इसी बीच मंत्री श्रवण कुमार ने एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर.

Minister Shravan Kumar Etv Bharat
Minister Shravan Kumar Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 1, 2024, 3:26 PM IST

Updated : Jan 1, 2024, 4:22 PM IST

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

नालंदा : जिस तरह का विकास बिहार में हुआ है, वही मॉडल देश के लोग भी चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि 2024 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश आगे बढ़ेगा. यह कहना है बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपना और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के संविधान को बचाना है.

JDU कार्यकर्ताओं में उत्साह : श्रवण कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के फिर से जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. इससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी. लोकसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा. ललन सिंह ने खुद पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है. वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार के बीजेपी में शामिल होने के कयासों को खारिज किया.

नीतीश कुमार पहुंचे नालंदा :दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि के मौके पर गृह क्षेत्र नालंदा के कल्याणबीघा गांव के राम लखन सिंह स्मृति वाटिका पहुंचे. जहां उन्होंने मात, पिता और पत्नी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. फिर लोगों की समस्याओं को सुना. इस मौके पर उनके साथ ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, परिवहन मंत्री शीला मंडल एवं नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार उपस्थित थे.

मीडिया पर निकाली भड़ास :इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार मीडिया को नियंत्रण में रखकर उलजुलूल चीज चावलवाती रहती हैं. जो बात नहीं होने वाली है, उसे मीडिया के माध्यम से दिग्भ्रमित करवाते रहते हैं. जिसका उदाहरण पिछले कुछ दिनों में देखने को मिला है.

Last Updated : Jan 1, 2024, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details