नालंदा: विषाक्त प्रसाद खाने से बीमार हुयेनालंदाके पीड़ित परिवारों से मंत्री श्रवण कुमार ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों का हाल जाना और धैर्य रखने की सलाह दी. मंत्री ने सभी परिवार के सदस्यों से उनका हाल चाल जाना पूछा और उनकी समस्याओं के बारे में जाना.
यह भी पढ़ें-उद्घाटन होते ही इलेक्ट्रिक बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कांग्रेस नेता बोले- देख लीजिए तैयारी
पीड़ित परिवार से मिले मंत्री श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार के स्तर से कोई जरूरत हो तो इसके बारे में सूचना देने पर इलाज की व्यवस्था की जायेगी. उन्होने कहा कि सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
अधिकारियों को निर्देश
मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों को हरसंभव सहायता पहुंचाने का निर्देश भी दिया है. साथ ही साथ लोगों के सेहत का अच्छी तरह माॅनिटरिंग करने का भी दिशा निर्देश दिया.
क्या है पूरा मामला
दो दिन पूर्व गांव में पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया था. जिसके बाद गांव के करीब 500 लोग बीमार हो गये थे. गांव पर ही मेडिकल टीम पहुंची और सभी का इलाज किया गया. और दवा का वितरण किया गया. जिसके बाद लोगों के सेहत में सुधार आया.