नालंदा :ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने बेन प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो सड़कों का उद्घाटन किया. उन्होंने 84 लाख 53 हजार 994 रूपये की लागत से निर्मित बेन-छबिलापुर पथ और 22 लाख 99 हजार 837 रुपये की लागत से निर्मित करजारा ईस्ट तक जाने वाली सड़क का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सड़कों के बनने से लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत होगी. ग्रामीण आसानी से रात हो या दिन कभी भी अपना सामान बाजार तक ले जा सकेंगे. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे सूबे में विकास हो रहा है. हर गांव को विकसित किया जा रहा है. साथ ही गांव की गलियों को चकाचक किया जा रहा है.