नालंदा:बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) गुरूवार को नालंदा पहुंचे. जहां उन्होंने नूरसराय प्रखंड के सिरसिया बिगहा गांव में 2.40 करोड़ की लागत से बनी पक्की सड़क का उद्घाटन किया. चंडासी गांव से सिरसिया बिगहा तक दो किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार का जीविका मॉडल सबसे हिट, कई राज्यों ने अपनाई ये योजना
इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बिहार के 11 लाख 49 हजार भूमिहीनों को आवास निर्माण के लिए इस माह स्वीकृति दी जाएगी. बिहारशरीफ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आवास एप्प पर सूची बनकर तैयार है. लाभुकों को आवास देने की प्रक्रिया बिहार सरकार ने पूरी कर ली है.
मंत्री ने कहा कि भारत सरकार से 14 लाख अतिरिक्त आवास की सुविधा बिहार को जल्द मिलेगी. उसके बाद इन लोगों को स्वीकृति देकर निर्माण की दिशा में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से भूमिहीनों को आवास तो मिलेगी ही साथ ही वे अपने घर में 90 से 95 दिनों तक मजदूरी भी कर सकेंगे. जिससे आत्मनिर्भरता भी बढ़ेगा और रोजगार के लिए बाहर भी नहीं पडेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP