नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ में ग्रामीण विकास मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेला बिहारशरीफ के श्रम कल्याण मैदान पर शुरू हुआ है. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar), सांसद कौशलेंद्र कुमार (MP Kaushlendra Kumar) और MLC रीना देवी शामिल हुईं. तीनों से संयुक्त रूप से मेले का उद्घाटन किया. इस मेले में बच्चों के लिए झूला, वाटर पार्क सहित खाने पीने के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए है.
यह भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री ने पशु आरोग्य मेला का किया उद्घाटन, बोले- 'किसानों ने खेती का तरीका बदला तो बढ़ गई उपज'
मेले में मिलेगा नामचीन प्रोडक्ट: मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवक और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेले का आयोजन किया गया है. यह एक तरह से मार्केटिंग का प्लेटफार्म है. जहां नामचीन ब्रांडों और घरेलू उपयोग में आने वाले प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा कि मेला लोगों के लिए जहां खरीदादारी का केन्द्र बनेगा, वहीं मनोरंजन के लिए भी झूला और खाने पीने के स्टॉल लगाए गए है. बता दें कि कोरोना काल के कारण यह मेला पिछले दो साल से नहीं हो रहा था.