बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चेक डैम के निर्माण का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन, 9 लाख से अधिक की है लागत - nalanda news

ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने जिले में चेक डैम के निर्माण का उद्घाटन किया. इस मौके पर दो सड़कों का भी उद्घाटन किया गया.

nalanda
nalanda

By

Published : Aug 12, 2020, 10:02 PM IST

नालंदा: बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के अरावाॅ पंचायत के लक्ष्मी बिगहा के पैन में मनरेगा योजना के तहत चेक डैम के निर्माण का उद्घाटन किया. इस चेक डैम के निर्माण पर कुल 9 लाख 26 हजार 730 रुपये की राशि खर्च की गई है.

एक दर्जन गांव को मिलेगा लाभ
इस चेक डैम के बनने से आस-पास के एक दर्जन गांव लक्ष्मी बिगहा, लालगंज, शहरी, अरावां, बेलदरिया, खेदूबिगहा, सैदपुर, नगरपर, भालुबिगहा, मंसाबिगहा, रसुला, धनावां आदि गांव को लाभ पहुंचेगा. इन गांव के किसानों के खेतों में पानी पहुंचेगा और इसका लाभ किसानों को फसल की सिंचाई में मिलेगा.

किसानों को मिलेगी मदद
इस चेक डैम के बनने से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि नदी में पानी आने के बाद किसान को बिजली, डीजल और अन्य परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद है. इस डैम की मदद से किसान के खेतों में सीधे पानी चला जायेगा. यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी.

इन सड़कों का भी हुआ उद्घाटन
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार ने वेन प्रखंड के मांडी पथ से देवाई बिगहा ग्रामीण पथ का भी उद्घाटन किया. इस सड़क निर्माण पर कुल 28 लाख 90 हजार रुपये खर्च किए गए हैं. इस मौके पर सौरे मरसुआ पथ से सिद्धीबिगहा पथ के शेष भाग का भी उद्घाटन किया गया. इस सड़क पर करीब 22 लाख 26 हजार रुपये खर्च किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details