बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: मंत्री श्रवण कुमार ने डाला वोट, किया जीत का दावा - मंत्री श्रवण कुमार ने डाला वोट

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 94 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान केंद्रों पर वोटरों की भीड़ है. इसी कड़ी में बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने भी नालंदा विधानसभा अंतर्गत बेन प्रखंड में अपना वोट डाल दिया है.

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Nov 3, 2020, 11:33 AM IST

Updated : Nov 3, 2020, 1:59 PM IST

नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान जारी है. बड़ी संख्‍या में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भी नालंदा विधानसभा अंतर्गत बेन प्रखंड में बूथ संख्या-223 पर अपना वोट डाला है. इस दौरान वह अपनी जीत को लेकर आश्वत दिखे.

200 से अधिक सीटों पर जीत का दावा
मतदान करने के बाद मंत्री श्रवण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि विपक्ष का इस बार के चुनाव में सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि 200 सीटों का आकलन एनडीए ने किया था, लेकिन उससे भी कहीं अधिक सीटें इस बार के चुनाव में एनडीए को मिलेगी.

देखें पूरी रिपोर्ट

श्रवण कुमार जीत को लेकर दिखे आश्वत
इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार अपनी जीत को लेकर आशान्वित दिखे. उन्होंने कहा कि वे चुनाव में लगातार सातवीं बार मैदान में हैं और हर चुनाव में विपक्ष काफी तेजी से आता है, लेकिन चुनाव हारने के बाद विपक्ष का कहीं अता-पता नहीं रहता है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details