बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: मंत्री श्रवण कुमार बोले- 'बीजेपी को सत्ता से हटाने की मांग पूरी देश की है' - पीएम आवास योजना पर श्रवण कुमार का बयान

नालंदा में बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर जमकर हमला (Minister Shravan Kumar attacked BJP in Nalanda ) किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को सत्ता से हटाने की मांग पूरी देश की है. इसे सत्ता से बाहर करने की पहल की जा रही है. वहीं आवास योजना में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लाभुकों के खाते में सीधा पैसा जाता है और उन्हें खुद ही घर बनानी होती है. ऐसे में बिचौलिए की बात कहां से आती है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 11, 2023, 9:22 PM IST

नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार का बीजेपी पर हमला

नालंदाः बिहार के नालंदा में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) बिहार शरीफ सर्किट हाउस पहुंचे हुए थे. वहां उन्होंने मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए पहल की जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा भ्रष्टाचार को लेकर उठाए गए सवाल पर जवाब देते हुए मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों के खाते में सीधा पैसा जाता है.

ये भी पढ़ेंः Nalanda Violence : बोले मंत्री श्रवण कुमार- 'मास्टरमाइंड की तलाश कर रही पुलिस, बख्शा नहीं जाएगा'

देश को किया जाएगा बीजेपी मुक्तः उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए पूरे देश की जनता मांग कर रही है. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टी एकजुट होकर दिल्ली में मिल रहे हैं. देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है. ऐसे में 2024 में पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी मुक्त सरकार बनेगी. देश को बीजेपी मुक्त करना बहुत ही जरूरी हो गया है.

लाभुकों के खाते में जाता है सीधा पैसा: श्रवण कुमार ने कहा जब लाभुकों के खाते में सीधा पैसा जाता है और उन्हें खुद से आवास बनाना होता है, तो ऐसे में भ्रष्टाचार का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो उसकी जांच होगी और आरोपियों पर कार्रवाई भी होगी. अगर ऐसी हालत में लाभुक अपने योजना के पैसे किसी दूसरे को दे रहे हैं तो यह बहुत आश्चर्यजनक बात है. इसके बावजूद अगर कोई व्यक्ति कोई नेता कोई पत्रकार अगर इस तरह की गड़बड़ी के बारे में हमें जानकारी देते हैं, तो कार्रवाई जरूर होगी.

"2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर करने के लिए पहल की जा रही है. भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए पूरे देश की जनता मांग कर रही है. इसके लिए सभी विपक्षी पार्टी एकजुट होकर दिल्ली में मिल रहे हैं" - श्रवण कुमार मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details