बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार बनेगा उद्योग का केन्द्र, बड़ी संख्या में आ रहे निवेशक, नालंदा में 528 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव'

बिहार में उद्योग का जाल बिछाने पर सरकार काम कर रही है. नालंदा में यूपीवीसी मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार को उद्योग का केन्द्र बनाने पर काम किया जा रहा है.

शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन

By

Published : Jun 21, 2021, 7:07 AM IST

पटनाः बिहार में उद्योग का जाल ( Industry In Bihar ) फैलाने को लेकर सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने बताया कि बड़ी संख्या में निवेशक पहुंच रहे हैं और उद्योग का प्रस्ताव दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार को उद्योग का केन्द्र ( Center Of Industry ) बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः बोले बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'अब रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा बाहर'

इथेनॉल उत्पादन के लिए सबसे ज्यादा निवेशक
उद्योग मंत्री ने बताया कि सबसे ज्यादा इथेनॉल उत्पादन ( Ethanol Production ) के लिए निवेशक बिहार आ रहे हैं. बिहार सरकार हर जिले में उद्योग की कम से कम 200 इकाइयां लगाने पर काम कर रही है. 'वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट' के फार्मूले को लागू किया किए जाने पर काम चल रहा है. मुख्यमंत्री उद्यमी योजनाओं के तहत बिहार के युवा, युवती और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार करने के लिए प्रोत्साहित करने पर काम किया जा रहा है.

नालंदा के लिए 528 करोड़
शाहनवाज हुसैन ने यूपीवीसी मैनुफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के दौरान नालंदा में ये बातें कही. उन्होंने कहा कि नालंदा में उद्योगों के लिए भी कई निवेश प्रस्ताव आए हैं. करीब 528 करोड़ के निवेश प्रस्ताव सिर्फ नालंदा के लिए मिले हैं. 528 करोड़ में 428 करोड़ का निवेश प्रस्तावित इथेनॉल सेक्टर से जुड़ा है, जबकि अन्य फूड प्रोसेसिंग टेक्सटाइल दूसरे उद्योगों के लिए है.

नालंदा में यूपीवीसी मैनुफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन करते मंत्री शाहनवाज हुसैन

इसे भी पढ़ेंः बोले मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'बिहार बना इथेनॉल हब, सभी जिलों में लगेंगे प्लांट, किसानों को मिलेगा लाभ'

5100 लाभुकों का किया गया चयन
मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति जनजाति उद्यमी योजना के तहत 5100 लाभुकों का चयन किया गया है. उन्हें स्वरोजगार की राशि भी उपलब्ध कराई गई है. वहीं मुख्यमंत्री अति पिछड़ा उद्यमी योजना के अंतर्गत 1918 लाभुकों का चयन किया गया है. उद्योग मंत्री ने कहा उद्यमी योजना आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा.

हाल ही में दिया था बयान
बता दें कि इससे पहले भी शानवाज हुसैन बिहार में रोजगार को बढ़ावा देने की बात कहते रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि बिहार के इथेनॉल से जुड़े जो भी किसान हैं. उनके साथ-साथ बिहार के सभी किसानों को लाभ मिले इसके लिए लगातार सरकार कार्य कर रही है. वहीं, इथेनॉल का इस्तेमाल ईंधन के रूप में हो इसे लेकर भी कार्य चल रहा है. कई कंपनियों से बात भी हुई है जो उसका इस्तेमाल ईंधन के रूप में करेंगे.

इथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकिल का होगा निर्माण
उद्योग मंत्री ने कहा था कि मोटरसाइकिल बनाने वाली एक कंपनी सिर्फ इथेनॉल से ही चलने वाली मोटरसाइकिल का निर्माण करेगी, जो बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी. उद्योग विभाग लगातार बिहार में नया उद्योग स्थापित करने का प्रयास कर रहा है, ताकि बिहार में अधिक से अधिक उद्योग लगे और अधिक से अधिक लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके.

ये भी पढ़ें-बिहार में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति लॉन्च, शाहनवाज बोले- अब सड़े अनाज को देख निराश ना हों किसान

इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 लांच
बता दें कि 19 मार्च 2021 को बिहार में इथेनॉल उत्पादन प्रोत्साहन नीति 2021 लॉन्च की गई थी. इस नीति के तहत बिहार में गन्ना, मक्का, टूटे चावल और सड़े हुए अनाज से इथेनॉल का उत्पादन किया जा सकेगा. वहीं, सूबे के 38 जिलों में प्लांट लगाए जाने की योजना है. एक इथेनॉल की इकाई लगाने के लिए विभाग के तरफ से कोई बाध्यता नहीं है. हालांकि, जानकारी के लिए न्यूनतम 10 से 15 एकड़ जमीन की आवश्यकता है. जिसमें करीब 100 से 120 करोड़ रुपए की लागत में इकाई शुरू होगी. किसी भी उद्यमियों या निवेशक को विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़े, इसकी तैयारी भी विभाग ने कर रखी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details