नालंदा:बिहारशरीफ प्रखंड के मुरौरा पंचायत में एक करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाली पंचायत भवन का बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शिलान्यास किया. मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि देश में तीन सरकारें केंद्र सरकार, राज्य सरकार और पंचायत सरकार होती है. जिनके संयुक्त प्रयास से विकास कार्यों की पूर्णाहूति होती है. गांव के विकास में पंचायत सरकार की अहम भूमिका होती है.
नालंदा: पंचायत सरकार भवन का ग्रामीण विकास मंत्री ने किया शिलान्यास
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के माध्यम से विकास कार्यों को गति मिलेगा. इस भवन में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाएगा.
'वार्षिक विकास योजना का होगा निर्माण'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के माध्यम से विकास कार्यों को गति मिलेगा. इस भवन में आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. पंचायत के वार्षिक विकास योजना का भी यहां निर्माण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां प्रखंड अधिकारी भी बैठक में शामिल होने के लिए आते रहेंगे.
'एक जगह से होंगे काम'
वहीं, विधान पार्षद रीना यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि ग्रामीणों को किसी काम के लिए प्रखंड कार्यालय के चक्कर न लगाना पड़े. एक जगह से लोगों के काम हो जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि आपकी सरकार-आपके द्वार योजना के तहत पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है.