नालंदाः जिले में शुक्रवार को बिहार के सूचना और जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार जानकी आईटीआई के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन के मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने डॉ. प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड को लेकर कहा कि अपराधियों ने कानून राज को चुनौती देने का काम किया है. इस घटना को अंजाम देकर अपराधियों ने सामाजिक महापाप किया है.
डॉक्टर हत्याकांड पर बोले मंत्री नीरज कुमार- अपराधियों पर गिरेगा कानून का वज्रपात
बिहार में जंगलराज पार्ट-2 की दी जा रही संज्ञा पर नीरज कुमार ने कहा कि यह घटना राजनीतिक बयानबाजी का नहीं है. उनकी सरकार गंभीर है. अपराधियों को सजा देने का काम किया जाएगा.
प्रियरंजन प्रियदर्शी हत्याकांड
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि यह घटना एक पारिवारिक दुर्घटना है. जनसेवा के लिए समर्पित व्यक्ति पर अपराधियों ने अपराध का वज्रपात किया है. अपराधियों को कानून का वज्रपात कराने का एहसास उनकी सरकार कराने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि इस घटना ने कानून के राज को चुनौती देने का काम किया है. अपराधी कहीं भी हो पाताल से ढूंढ निकालने का काम किया जाएगा.
राजनीतिक बयानबाजी
वहीं, उन्होंने विधान परिषद में राजद के विधान पार्षद सुबोध राय की ओर से चूहा ले जाने पर राजद पर तंज कसा और कहा कि चूहा भगवान गणेश की सवारी है. चूहा को पिंजरा में डालने से ज्ञान नहीं होगा. यही वजह है कि आज होटवार जेल में कराह रहे हैं.