बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनंत सिंह के आरोपों पर मंत्री नीरज कुमार का पलटवार, कहा- सरकार फंसाने का काम नहीं करती - patna news

ईटीवी भारत से बातचीत में सूचना-प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि साढ़े 13 साल के शासनकाल में उनकी सरकार ने किसी को नहीं फंसाया. जो लोग अपराध करते हैं, उन्हें उसकी सजा भुगतनी पड़ती है.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 1, 2019, 5:08 PM IST

नालंदा: सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने अनंत सिंह के बयान पर पटलवार किया है. दरअसल, अनंत सिंह ने सरकार पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सरकार किसी को फंसाने का काम नहीं करती है. एफएसएल की जांच हो रही है. जो भी सच्चाई होगी, सामने आ जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

'सरकार किसी को नहीं फंसाती है'
ईटीवी भारत से बातचीत में सूचना-प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि साढ़े 13 साल की शासनकाल में उनकी सरकार ने ना तो शहाबुद्धीन को फंसाया, ना ही राजबल्लभ यादव और ना ही अशोक मेहता को फंसाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आपराधिक कृत्यों से बाज नहीं आते हैं. जिसके कारण उन्हें ये परेशानी होती है. इस मामले में भी जांच हो रही है. जल्द ही मामला सब के सामने आ जाएगा. कोई किसी को फंसाता नहीं है.

क्या है मामला ?
बता दें कि अनंत सिंह पर एक ठेकेदार और उसके भाई की कथित हत्या की साजिश रचने का आरोप है. बीते 14 जुलाई को पुलिस ने चार अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि ये लोग ठेकेदार भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या के इरादे से पंडारक पहुंचे थे. इन्होंने पुलिस की कड़ी पूछताछ में अनंत सिंह का नाम लिया.

ऑडियो टेस्ट कराने पहुंचे थे पटना
पुलिस की आदेश के बाद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह 'ऑडियो टेस्ट' कराने के लिए पटना के विधि विज्ञान प्रयोगशाला पहुंचे. उन्हें बिहार पुलिस मुख्यालय के एफएसएल कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था. अनंत सिंह को इसके लिए पहले ही नोटिस भेजा जा चुका था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details