नालंदा: सूचना एवं प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने अनंत सिंह के बयान पर पटलवार किया है. दरअसल, अनंत सिंह ने सरकार पर खुद को फंसाने का आरोप लगाया था. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि सरकार किसी को फंसाने का काम नहीं करती है. एफएसएल की जांच हो रही है. जो भी सच्चाई होगी, सामने आ जाएगी.
'सरकार किसी को नहीं फंसाती है'
ईटीवी भारत से बातचीत में सूचना-प्रसारण मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि साढ़े 13 साल की शासनकाल में उनकी सरकार ने ना तो शहाबुद्धीन को फंसाया, ना ही राजबल्लभ यादव और ना ही अशोक मेहता को फंसाया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग आपराधिक कृत्यों से बाज नहीं आते हैं. जिसके कारण उन्हें ये परेशानी होती है. इस मामले में भी जांच हो रही है. जल्द ही मामला सब के सामने आ जाएगा. कोई किसी को फंसाता नहीं है.