बिहार

bihar

ETV Bharat / state

NDA में नहीं आएगा कोई भूचाल, विपक्ष चल रहा है अपनी चाल- मुकेश सहनी - mukesh sahni on RJD

बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी का नालंदा में जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक भूचाल आने जैसी कोई बात नहीं है. विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है.

minister mukesh sahani statement regarding NDA in nalanda
minister mukesh sahani

By

Published : Jan 7, 2021, 6:13 PM IST

नालंदा:बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंचे पहुंचे. जहां सारे बेनार मोड़ अस्थावां में 17 नम्बर चौक पर वीआईपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मुकेश सहनी ने बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास कार्य और एनडीए में सबकुछ ठीक होने की बात कही.

हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी की ओर से लगातार गठबंधन में रहकर पार्टी पर प्रेशर बनाने की बात पर मुकेश सहनी ने कहा कि हम सभी साथ में हैं. गठबंधन में रहने के बाद निश्चित तौर पर सभी पार्टी चाहती है कि वो अपनी पार्टी को पूरी तरह से मजबूत करें. अगर पार्टी में किसी तरह की बात है तो हम सभी आपस में मिल बैठकर सभी समस्याओं का समाधान निकाल लेंगे.

देखें रिपोर्ट

'हमारे साथ आने वाले विधायकों का है स्वागत'
इसके अलावा मुकेश सहनी ने कहा कि सभी पार्टी के विधायकों का अपना-अपना विचार है. अगर कोई भी विधायक हमारे साथ आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. हालांकि हमारे पास जनता के आशीर्वाद के साथ-साथ पूर्ण बहुमत भी है. माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार अच्छी तरीके से चल रही है. फिलहाल हमें किसी की आवश्यकता नहीं है.

विपक्ष पर भ्रम फैलाने का आरोप
विपक्ष की ओर से बंगाल चुनाव के बाद बिहार में राजनीतिक भूचाल आने वाले बयान को लेकर मुकेश सहनी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से भ्रम फैलाया जा रहा है. क्योंकि उनको मालूम है कि किसी तरह से अपने विधायकों को जोड़कर रखना है. खासकर कांग्रेस और आरजेडी के लोग डर रहे हैं कि हमारी पार्टी के विधायक कहीं भाग ना जाए. इसलिए वो अपने विधायक को समेट कर रखने के लिए इस तरह का अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details