बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: म्यांमार के नागरिक के निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जताया दुख - ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जताया दुख

नालंदा के चाइनीज टेम्पल की सेवा में लगे म्यांमार के नागरिक नंदका की आकस्मिक निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की.

नंदुका
नंदुका

By

Published : May 11, 2021, 3:23 PM IST

नालंदा:बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने चाइनीज टेम्पल के म्यांमार निवासी नंदका की आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. शोक संदेश में ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि नंदका जी करीब 15 वर्ष पूर्व नालंदा आए थे. उसके बाद से नालंदा स्थित चाइनीज टेम्पल की सेवा में अनवरत नि:स्वार्थ भाव से लगे रहे. नंदका एक ऐसे धर्मानुयायी व्यक्ति थे, जिनकी धर्म के साथ ही मानव सेवा में गहरी अभिरुचि थी.

ये भी पढ़ें- पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार

बता दें कि करीब एक सप्ताह पूर्व अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत में कोई सुधार नहीं होने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण विकास मंत्री ने उन्हें वर्द्धमान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती करवाया. वहां के चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details