नालंदा:बिहार के नालंदा में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा (Mini Gun Factory Exposed In Nalanda) हुआ है. पुलिस ने गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार और करीब 80 लीटर देसी शराब जब्त किया है. मामले जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के दह खंधा का है. वहीं गन फैक्ट्री का संचालक पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें-अवैध हथियारों के निर्माण और बिक्री का केंद्र बन रहा है बक्सर, 5 पिस्टल के साथ UP से युवक गिरफ्तार
हिलसा डीएसपी के निर्देश पर थाना के द्वारा शराब और अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान करायपरसुराय थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के दह खंधा में छापामारी कर मिनिगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए हथियार और भारी मात्रा में हथियार बनाने बाला उपकरण के साथ 80 लीटर शराब और दो बाइक जब्त किया है.
थानाध्यक्ष नीलेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के नेसरा गांव के दह खंधा में हथियार और शराब बनाने और बिक्री का काम किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद डीएसपी कृष्ण मुरारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों की टीम गठित कर बुधवार की शाम छापामारी की गई. जहां हथियार निर्माण कर रहे कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा.