बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा: लॉकडाउन और ताउते तूफान ने मजदूरों से छीनी रोजी-रोटी, पलायन को हुए मजबूर - पलायन

एक बार फिर से देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस ने तेजी से पैर पसार दिया है. इस वजह से सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर सख्ती बरत रहे हैं. इसके चलते बिहार के कई मजदूर अब धीरे-धीरे अपने घरों को लौट रहे हैं.

ट्रक पर सवार मजदूर
ट्रक पर सवार मजदूर

By

Published : May 22, 2021, 4:20 PM IST

नालंदा: कोरोना संक्रमण के बढ़ते रफ्तार को देखते बिहार समेत अन्य राज्यों में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अन्य राज्यों में रहकर काम करने वाले मजदूरों की हालत दयनीय हो गई है. लॉकडाउन में काम ठप होने के कारण मजदूर अपने गांव की ओर पलायल करने को मजबूर हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें:देश में लॉकडाउन की आशंका के बीच उत्तरखंड से फिर पलायन को मजबूर हुए प्रवासी मजदूर

मजदूर कर रहे पलायन
लॉकडाउन और ताउते तूफान के कारण अन्य राज्यों में काम कर रहे प्रवासी मजदूर अपने जुगाड़ के माध्यम से अपने-अपने घर पलायन करने को मजबूर दिख रहे हैं. मजदूर अपने गांव जाने के लिए ट्रेन, बस आदि का सहारा ले रहे हैं. जिससे वे लोग सुरक्षित अपने गांव परिवार के पास पहुंच सके. वहीं भागन बीघा थाना क्षेत्र इलाके के भागन बीघा गांव के पास पुलिस ने एक ट्रक को जांच के लिए रोका. इस ट्रक पर कुल 70 मजदूर सवार थे.

ट्रक पर सवार मजदूर

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट और बंदी में छूटा रोजगार, मुंबई सहित अन्य राज्यों से लौट रहे हजारों प्रवासी

जांच में जुटी पुलिस
ट्रक पर सवार मजदूरों ने बताया कि ताउते तूफान का असर यूपी-बिहार में दिख रहा है. जिससे बिहार से सटे यूपी में लगातार बारिश होने के कारण चिमनी भट्ठा बंद हो गया है. जिसके कारण भट्टा मालिक ने उन्हें घर जाने का फरमान जारी कर दिया. यही कारण है कि ये सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से अपने गांव नवादा जिला जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details