बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'प्रवासी मजदूरों को मनरेगा में मिलेगा काम, योजना के मजदूरी मद में 569.70 करोड़ रुपये जारी' - बिहार के प्रवासी मजदूर

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि दूसरे प्रदेश से बिहार लौटे श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार दिया जाएगा. इसके लिए योजना के मजदूरी मद में 569 करोड़ 70 लाख एवं सामाग्री मद में 963 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की गयी है.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 28, 2021, 6:21 PM IST

नालंदाः ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण अन्य राज्यों से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में लौटे श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए सभी जिलों को मनरेगा योजना में गति लाने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः CM नीतीश से बोले तेजस्वी यादव- बिहार में तबाही का मंजर दिख रहा है, अब तो अप्रोच बदलिये

श्रवण कुमार ने कहा ‘सभी जिलों को मजदूरी एवं सामग्री मद में भुगतान के लिए पर्याप्त राशि उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसी क्रम में विभाग द्वारा मजदूरी मद में 569 करोड़ 70 लाख एवं सामग्री मद में 963 करोड़ रूपये से अधिक की राशि जारी की गयी है. ताकि योजनाओं के लागू कराने में विलंब नहीं हो एवं मजदूरी व सामाग्री मद की राशि का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके.’

ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि वर्तमान में कुल 7 हजार 994 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत कुल 3 लाख 64 हजार 68 योजनाओं में काम चल रहा है. जिसमें 3 लाख 29 हजार 695 व्यक्तिगत श्रेणी के, 10 हजार 350 योजनाएं जल संरक्षण/सूक्ष्म सिंचाई/परंपरागत जल स्रोत की, 14 हजार 980 योजनाएं सार्वजनिक भूमि पर पौधारोपण की तथा 9 हजार 43 अन्य योजनाएं शामिल हैं.

मंत्री ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष एक दिन में 9 लाख 25 हजार 472 मानव दिवस का सृजन किया गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2021-22 में अब तक 1 करोड़ 14 लाख 10 हजार 176 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है. इस वित्तीय वर्ष में अब तक 28 हजार 108 नये जाॅब कार्ड बनाये गये है. जिससे 47 हजार 156 लोगों को जोड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details