बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः बेन प्रखंड अंचलाधिकारी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों नें सौंपा ज्ञापन - बेन अंचल कार्यालय

बेन प्रखंड की सभी पंचायत के मुखिया ने अंचलाधिकारी के ऊपर दलालों और बिचौलियों के माध्यम से अवैध रूप से राशि वसूलने का आरोप लगाया है.

बेन प्रखंड अंचलाधिकारी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों नें सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 22, 2019, 2:10 PM IST

नालंदा: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुशासन और न्याय के साथ विकास की बात करते हैं. लेकिन उनके ही गृह क्षेत्र नालंदा में पदाधिकारियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. जिले के बेन प्रखंड अंचलाधिकारी के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं.

जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
बेन प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया ने अंचलाधिकारी के ऊपर दलालों और बिचौलियों के माध्यम से अवैध रूप से राशि वसूलने का आरोप लगाया है. इसको लेकर मंगलवार को प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया और जिला परिषद ने जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें 7 सूत्री मांग अंकित है. जिलाधिकारी ने दीपावली तक का वक्त मांगा है. जिसके बाद जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी.

बेन प्रखंड अंचलाधिकारी के खिलाफ जनप्रतिनिधियों नें सौंपा ज्ञापन

पंजी 2 को अभी तक नहीं किया गया ऑनलाइन
इस संबंध में प्रखंड प्रमुख और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि बेन अंचल कार्यालय में पंजी 2 को अभी तक ऑनलाइन नहीं किया गया है. कुछ किसानों के जमाबंदी ऑनलाइन किए गए तो उसमें खाते अंकित नहीं किए गए हैं. जिससे किसानों को काफी दिक्कत हो रही है.

जिलाधिकारी से मिलते जनप्रतिनिधि

आम लोगों का नहीं होता एक भी काम
उन्होंने बताया कि इस अंचल में 3 राजस्व कर्मचारी हैं. जिन से मिलना भगवान से मिलने के बराबर है. काम की फरियाद सुनते हीं यह व्यस्तता बताकर पल्ला झाड़ लेते हैं. जिससे आम लोगों का एक भी काम नहीं होता है. इस गिरोहबंदी लूट में बेन अंचल कार्यालय का पूरा तंत्र लगा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details