बिहार

bihar

ETV Bharat / state

केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के अह्वाहन पर 26 नवंबर को होगा देशव्यापी हड़ताल - शिक्षक भवन भैसासुर में बैठक

बिहारशरीफ में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों संगठनों और फ्रेंडरेशनों के अह्वान पर आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल किया जाने वाला है. जिसकी तैयारी को लेकर शिक्षक भवन भैसासुर में बैठक की गई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Nov 22, 2020, 7:12 PM IST

नालंदा: केंद्रीय ट्रेड यूनियन, संगठनों और फ्रेंडरेशनों के अह्वान पर आगामी 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर शिक्षक भवन भैसासुर में बैठक की गई. इस दौरान एटक, सीटू, एक्टू और इंटक के नेताओं ने बैठक में चर्चा की. बैठक में श्रम कानूनों में मजदूर विरोधी संशोधन और गुलामी, निजीकरण और 10 देश के संसाधनों को बेचने, रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी और कमरतोड़ महंगाई का विरोध किया गया.

25 तारीख को निकाला जाएगा मशाल जुलूस
बैठक में शामिल नेताओं ने मोदी शासन की ओर से मजदूरों और किसानों पर हो रहे हमलों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही सांप्रदायिक उन्माद रोकने और मजदूर की एकता कायम करने के लिए चर्चा की गई. वहीं, देश के संसाधनों को बेचे जाने के खिलाफ 25 तारीख को मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके साथ ही 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल किया जाएगा.

कर्मचारियों की मुख्य मांग

  • 102 एंबुलेंस कर्मचारी को 60 साल तक किये जाने की मांग
  • छटनी और महंगाई पर रोक लगाने की मांग
  • समान काम का समान दाम की गारंटी करने की मांग
  • बीमार उद्योगों को तत्काल चालू करने की मांग
  • निजीकरण बंद करने और राष्ट्रीय संपत्ति की बिक्री पर रोक की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details