बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा : चिकित्सा विभाग में तबादले को लेकर कर्मचारियों में गुस्सा, आंदोलन की चेतावनी

चिकित्सकों के तबादला होने के कारण इसका विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. एएनएम से लेकर बड़े डाक्टरों की ट्रांसफर की जा रही है. वहीं, कई चिकित्सकों का कहना है कि जो पति-पत्नी हैं, उनका एक जगह तबादला करना चाहिए था. लेकिन, विभाग ने ऐसा नहीं किया.

डॉक्टरों की बैठक

By

Published : Jul 7, 2019, 1:42 PM IST

Updated : Jul 7, 2019, 2:38 PM IST

नालंदा: हाल ही में स्वास्थ्य विभागों में बड़े पैमाने पर डाक्टरों का ताबादला किया जा रहा है. जिसको लेकर विरोध भी शुरू हो गया है. इस बाबत बिहार चिकित्सक एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला शाखा की सामान्य बैठक हुई. इस मामले में लोगों ने सिविल सर्जन को ज्ञापन भी सौंपा है.


विभाग के खिलाफ प्रदर्शन
दरअसल, चिकित्सकों के तबादला होने के कारण इसका विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है. एएनएम से लेकर बड़े डाक्टरों का ट्रांसफर किया जा रहा है. वहीं, कई चिकित्सकों का कहना है कि जो पति-पत्नी हैं, उनका तबादला एक जगह करना चाहिए. लेकिन, विभाग ने ऐसा नहीं किया. विभाग कर्मचारियों का ट्रांसफर अलग-अलग कर रहा है. जिसको लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किए जा रहे हैं.

डॉक्टरों के तबादले पर हुई बैठक

विभाग से लगाई गुहार
निदेशक संजय कुमार ने बताया कि वैसे कर्मी जो तीन साल से एक संस्थान में कार्यरत हैं. उनका भी तबादला किया जा रहा है. वहीं, जो एक साल के अंदर रिटायर्ड होने वाले हैं, उनका भी ट्रांसफर किया जा रहा है. इसी विषय पर यह बैठक की गई है. वहीं, एएनएम के स्थानांतरण में कई प्रकार की गड़बड़ी भी सामने आ रही है. विभाग को इसपर सोचने की जरुरत है. वर्ना यह बैठक आंदोलन में तब्दील हो सकता है.

Last Updated : Jul 7, 2019, 2:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details