बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदाः मानव श्रृंखला को लेकर नगर निगम में बैठक, जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग - Bihar Sharif Municipal Commissioner

नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक महत्वपूर्ण विषय है. इसे लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश से मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि इसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें.

नालंदा
नालंदा

By

Published : Jan 6, 2020, 3:09 PM IST

नालंदाः जल जीवन हरियाली अभियान के तहत 19 जनवरी को आयोजित होने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए एक बैठक की गई. सोमवार को बिहारशरीफ के नगर निगम में हुई इस बैठक की अध्यक्षता नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल ने की. बैठक में तमाम जनप्रतिनिधि शामिल हुए. उन्होंने मानव श्रृंखला को लेकर कई सुझाव भी दिए.

पर्यावरण संतुलन है जरूरी
बैठक में पर्यावरण संतुलन के बारे में चर्चा की गई. जल जीवन हरियाली के महत्व को समझाते हुए कहा गया कि प्रकृति से छेड़-छाड़ मानव जीवन के लिए महंगा पड़ सकता है. आए दिन हम इसका दुष्परिणाम झेलते रहते हैं. पिछले साल जलस्तर में भारी कमी आई थी. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. विधि व्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी.

पेश है रिपोर्ट

'जल जीवन हरियाली महत्वपूर्ण विषय'
नगर आयुक्त सौरभ कुमार जोरवाल ने कहा कि जल जीवन हरियाली एक महत्वपूर्ण विषय है. इसे लेकर लोगों में जागरुकता पैदा करने के उद्देश से मानव श्रृंखला का आयोजन किया जा रहा है. जिला प्रशासन की कोशिश है कि इसमें शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहें. इस सिलसिले में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई. नगर आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 19 जनवरी को मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिए लोग अपने-अपने घरों से जरूर निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details