नालंदा:जिले में लॉक डाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही है. इससे बचाव के लिए प्रशासन की ओर से हर मुमकिन कदम उठाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से इसको लेकर लगातार बैठक की जा रही है. अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. वहीं, सरकार के निर्देशों का पालन करने के लिए सख्त कदम उठाने की बात कही गयी.
'अनावश्यक रूप से न निकले लोग'
डीएम योगेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना को लेकर जिले में 8 कोषांग का गठन किया गया है. जिनमें होम क्वॉरेंटाइन कोषांग, ट्रैकिंग कोषांग, आइसोलेशन कोषांग, कॉल सेंटर कोषांग, कन्फर्म केस कोषांग, लॉक डाउन कोषांग, सामग्री कोषांग और आईईसी कोषांग शामिल है. सभी कोषांग में अधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. वहीं, उन्होंने लोगों से अपील किया कि बहुत जरूरत हो तभी वे लोग बाहर निकले अन्यथा अपने-अपने घरों में रहे. अनावश्यक रूप से सड़कों पर नहीं निकले.