नालंदा: जिला संघ कार्यालय सदर अस्पताल बिहार शरीफ में बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सामान्य परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिला अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में यह बैठक संपन्न हुई.
इस मौके पर संघ के जिला मंत्री संजय कुमार ने संघ की कई मांगें रखी. स्वास्थ्य विभाग में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को बकाया वेतन, मानदेय, प्रोत्साहन राशि, पारितोषिक राशि, मजदूरी, कोरोना काल में कार्य करने के बदले निर्धारित राशि का अविलंब भुगतान करने की मांग रखी. वहीं आशा, ममता कार्यकर्ता, वैक्सीन कुरियर को अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान किए गए समझौते को अविलंब लागू करने, न्यूनतम वैधानिक मजदूरी का भुगतान करने सहित लंबित मांगो का समाधान किए जाने की मांग रखी.