बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में कोरोना पॉजिटिव हुए डॉक्टर, स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप

बताया जा रहा है कि दुबई से लौटा युवक 11 अप्रैल को कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसके संपर्क में आने से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी संक्रमित हो गए. दुबई से लौटे इस युवक से अब तक छह लोग संक्रमित हो चुके हैं.

nalanda
nalanda

By

Published : Apr 19, 2020, 2:40 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 4:16 PM IST

नालंदाः बिहार शरीफ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद पूरे सदर अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया है. कोरोना योद्धा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य कर्मचारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है.

अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम शुरू
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को आइसोलेट किया जा रहा है. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना मिलने के बाद पूरे सदर अस्पताल में सैनिटाइजेशन का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सदर अस्पताल के सभी डॉक्टर कर्मी और सिविल सर्जन की कोरोना जांच कराई जाएगी.

देखें रिपोर्ट

दुबई से लौटे युवक से हुए संक्रमित
बताया जा रहा है कि दुबई से लौटा युवक 11 अप्रैल को कोरोना सैंपल जांच के लिए लिया गया था. जिसके संपर्क में आने से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी संक्रमित हो गए. दुबई से लौटे इस युवक से अब तक छह लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें परिवार के सदस्य एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शामिल हैं.

कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 8
बता दें कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 8 हो गई है. जिसमें 2 लोग ठीक हो गए हैं, जबकि अन्य सभी लोगों का इलाज फिलहाल चल रहा है।

Last Updated : Apr 19, 2020, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details