बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा पहुंचे मॉरीशस के राष्ट्रपति, बोले- संभाल के रखें यहां के धरोहर, आने वाले पीढ़ी को देगी जानकारी

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह नालंदा के प्राचीन विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने धरोहरों की जानकारी ली. साथ ही इसे संजोग कर रखने की सलाह भी दी.

मॉरीशस के राष्ट्रपति
मॉरीशस के राष्ट्रपति

By

Published : Feb 26, 2020, 6:21 PM IST

नालंदा: मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह भारत दौरे पर हैं. गया के महाबोधि मंदिर में दर्शन करने के बाद वे बुधवार को नालंदा पहुंचे. यहां उन्होंने नालंदा के ऐतिहासिक धरोहर को करीब से देखा. प्रचीन ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय में घूमकर इसके अतीत की जानकारी ली.

इस मौके पर मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि नालंदा दुनिया को ज्ञान का संदेश देने वाला स्थान है. उन्होंने नालंदा विश्वविद्यालय को वर्ल्ड हेरीटेज में शामिल किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया. पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है जो यूनेस्को की सूची में इसे शामिल किया गया है.

नालंदा से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'संभाल कर रखें धरोहर'
मॉरीशस के राष्ट्रपति ने कहा कि इस विवि को संजोग कर रखना सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि इस धरोहर को संभाल कर रखना चाहिए. अब ये किसी एक की नहीं बल्कि पूरे विश्व का नमूना है. पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि यह खंडहर आने वाली पीढ़ी को इसकी अतीत की जानकारी देगी.

मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह

मॉरीशस के राष्ट्रपति सपरिवार पहुंचे नालंदा
बता दें कि मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह के सपरिवार नालंदा पहुंचते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ. खुद नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने उन्हें बुके भेंट कर उनका नालंदा की धरोहरों से रूबरू कराया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए. मालूम हो कि मंगलवार को मॉरीशस के राष्ट्रपति ने बोधगया के महाबोधि मंदिर का दर्शन कर चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details