बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में चला मास्क जांच अभियान, 40 लोगों से वसूला गया जुर्माना - corona in nalanda

बिंद बाजार और बेनार-सकसोहरा मार्ग पर मास्क जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे 40 लोगों से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया.

n
n

By

Published : Nov 25, 2020, 6:14 PM IST

नालंदा (अस्थावां): जिला प्रशासन ने बिंद अंतर्गत बिंद बाजार और बेनार-सकसोहरा मार्ग पर मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के घूम रहे कुल 40 लोगों से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया. मास्क नहीं पहनने पर प्रति व्यक्ति 50 रुपए वसूले जा रहे हैं.

'पंचायतों में मास्क का वितरण'
जांच अभियान में शामिल जिला मत्स्य अधिकारी सह प्रखंड प्रभारी उमेश रंजन और सीओ राजीव रंजन पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. पंचायतों में मुखिया की ओर से सभी परिवारों को मास्क उपलब्ध कराया गया है. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं है. बिना मास्क के ही लोग इधर-उधर घूमते दिख जाते हैं.

सड़क पर मास्क जांच अभियान में जुटे अधिकारी

लोगों से मास्क लगाने की अपील
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिला प्रशासन और सरकार लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहे हैं. फिर भी कुछ लोग मानने को तैयार नहीं. जानकारों के अनुसार मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कोरोना के खतरे को बहुत हद तक टाला जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details