नालंदा: जिले में नगरनौसा थाना क्षेत्र के फाटा विगहा गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बुधवार की रात सास-बहू में झगड़े के कारण यह घटना हुई.
नालंदा: सास-बहू के झगड़े में बहू ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - मासूमों के सर से उठा मां का साया
रात में पूजा खाना खाने के बाद बच्चों को सुलाने कमरे में ले गई. वहीं उसने यह कदम उठाया. घरवाले बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कमरे में गए तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता ने कहा कि यह आत्महत्या का ही मामला है.
खाना खाने के बाद की घटना
मृतक का नाम पूजा है. बताया जा रहा है कि रात में पूजा खाना खाने के बाद बच्चों को सुलाने कमरे में ले गई. वहीं उसने यह कदम उठाया. घरवाले बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कमरे में गए तब तक पूजा की मौत हो चुकी थी. मृतक के पिता ने कहा कि यह आत्महत्या का ही मामला है. पूजा का पति सुभाष पासवान हरियाणा में काम करता है.
मासूमों के सर से उठा मां का साया
घटना से दो मासूम बच्चों के सर से मां का साया उठ गया. मृतक का एक चार साल का बेटा और एक साल की बेटी है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है.