नालंदा:बिहार के नालंदा में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां बेन थाना क्षेत्र के पैमार नदी के पास एक महिला का शव मिला था. जिसकी पहचान सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र राजू कुमार की पत्नी सिम्पी के रूप में हुई है. हत्यारों ने सिम्पी की बेहद ही दर्दनाक तरीके से हत्या (Murder In Nalanda) की है. पहले उसके चेहरे को ईंट से कूच दिया. फिर पहचान छुपाने के लिए तेजाब से उसका चेहरा भी जला दिया.
यह भी पढ़ें:नालंदा में दुपट्टा से गला घोंटकर युवती की हत्या, पहचान छिपाने के लिए तेजाब से जलाया शरीर
मृतका की दो साल की बेटी लापता: मृतका के मायके वालों ने पति, सौतन, सास-ससुर सहित दस लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दायर करने के लिए सिलाव थाने में आवेदन दिया है. उनका आरोप है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है. उसके बाद शव को पैमार नदी के किनारे फेंक दिया. उनका यह भी आरोप है कि मृतका की दो साल की बेटी को भी गायब कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा.
एक साल पहले हुई थी शादीसिम्पी की शादी सिलाव थाना क्षेत्र के एकसारी गांव निवासी महेंद्र प्रसाद के पुत्र राजू कुमार से 10 जून 2021 को हिंदू रीति रिवाज से हुई थी. शादी के बाद लड़की को पता लगा कि राजू कुमार पूर्व से शादीशुदा है. बावजूद इसके वो अपने पति के साथ रहने को तैयार हुई. सिम्पी को एक साल के बाद एक बेटी हुई. बेटी होने के बाद ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया. इस मामले में महिला थाना में मामला दर्ज कराया गया.
जहां कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण हिलसा कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया. जिसके बाद सिम्पी अपनी बेटी के साथ मायके में रह रही थी. कुछ दिन पूर्व ससुराल वालों ने उसे यह कहकर अपने साथ ले गए कि अब सबकुछ ठीक हो जाएगा.