नालंदा:जिले के वेन थाना क्षेत्र के बेल्दरिया गांव में दहेज की खातिर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मायके वालों ने पति के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की है. जिसके आधार पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
दामाद ने दहेज के लिए की पत्नी की हत्या
बताया जा रहा है कि स्मिता कुमारी की शादी बेलदरिया गांव के निवासी नंदकिशोर प्रसाद वरुण के साथ 2016 में हुई थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि शादी के बाद दो बार दामाद ने दहेज की मांग की थी. जिसे पूरा किया गया था. फिर कुछ दिनों से दामाद दहेज की मांग कर रहा था. दहेज नहीं देने पर पत्नी के साथ मारपीट किया करता था.