बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda News: विवाहिता की संदेहास्पद मौत, पुलिस ने कमरे से बरामद किया शव - नालंदा में महिला का शव बरामद

बिहार के नालंदा में एक नवविवाहिता की आत्महत्या का मामला सामने आया है. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नालंदा में महिला की मौत
नालंदा में महिला की मौत

By

Published : Mar 13, 2023, 4:41 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में आत्महत्या का मामला (Dead body recovered from home in Nalanda) सामने आया है. पुलिस ने नव विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में घर से शव बरामद किया है. घटना नगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया हैं. पुलिस मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : Nalanda Crime: खेत जुताई का बकाया नहीं दिया तो मारी थी गोली, 2 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

थाने में मामला दर्ज: जानकारी के अनुसार, महिला के मायके वालों ने मामला दर्ज करा दिया है. पुलिस मृतका के पति और ससुर को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. मृतका की पहचान अंशु के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतका के भाई सुबोध कुमार ने बताया कि एक साल पूर्व बहन अंशु की शादी वैशाली जिला से बड़े-बड़े धूमधाम से की गई थी.

बहन की पढ़ाई को लेकर ससुराल में अनबन: भाई ने बताया कि शादी के कुछ महीनों तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला. बाद में विवाहिता आगे पढ़ाई करना चाहती थी. जिसको लेकर दोनों के बीच अनबन हुई. पढ़ाई को लेकर दोनों के बीच कई बार मारपीट भी हुई.

बहन छत से गिरने के मिली सूचना : रविवार की देर रात फोन से सूचना मिली की बहन छत से गिर गई है. उसकी हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सूचना पाकर जब मृतका के भाई घर पहुंचे तो देखा कि बहन का शव घर में जमीन पर पड़ा है. भाई को इसका शक हुआ तो पुलिस का सारी जानकारी दी.

"मृतका के भाई ने थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिससे पूछताछ कर रही है."-नीरज कुमार, नगर थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details