बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पुलिस सप्ताह के अंतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत - नालंदा में मैराथन दौड़

नालन्दा पुलिस की ओर से पुलिस सप्ताह के अतर्गत मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस मैराथन दौड़ का आयोजन बिहार और दीपनगर थाना के सौजन्य से किया गया था.

मैराथन दौड़ का आयोजन
मैराथन दौड़ का आयोजन

By

Published : Feb 25, 2021, 1:24 PM IST

नालंदा: पुलिस सप्ताह के अंतर्गत नालंदा पुलिस की ओर से बिहारशरीफ न्यू हाईवे पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया. इस सद्भावना दौड़ को नालंदा के एएसपी अजय कुमार ने रवाना किया. करीब 7 किलोमीटर लंबी इस सद्भावना दौड़ में खासकर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं ने उत्साह से हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें-स्वाभिमान वाहिनी दीक्षांत परेड का आयोजन, DGP ने कहा- महिलाएं किसी से कम नहीं

'इस तरह के दौड़ से पुलिस और पब्लिक के बीच एक फ्रेंडली रिश्ते कायम होते हैं. जिससे अपराध नियंत्रण पर अंकुश लगाया जा सकता है. इस मैराथन दौड़ का आयोजन बिहार और दीपनगर थाना के सौजन्य से किया गया था. दौड़ में पहले तीन प्रतिभागियों को साइकल और 20 प्रतिभागियों को घड़ी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम दो प्रतिभागी जो है. कुरुक्षेत्र ट्रेनिंग सेंटर में रहकर आर्मी की तैयारी कर रहे हैं.'-अजय कुमार, एएसपी

मैराथन दौड़ का आयोजन

प्रतिभागियों का हौसला किया बुलंद
एएसपी ने कहा कियह दोनों प्रतिभागी सुधीर कुमार और चंदन कुमार खुदागंज थाना क्षेत्र के ढेकापर और वरदाह के रहने वाले हैं. तीसरे प्रतिभागी सारे थाना क्षेत्र बदौली निवासी विनोद सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार है. इस मौके पर सदर डीएसपी डॉ. मोहम्मद शिब्ली नोमानी बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार दीपनगर के थानेदार मोहम्मद मुस्ताक अहमद दौड़ पर नजर बनाए रखें और सभी प्रतिभागियों का हौसला बुलंद करते दिखे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details