बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में डायरिया का प्रकोप, दो बच्ची की मौत.. कई अस्पताल में भर्ती - Diarrhea outbreak in Nalanda

नालंदा में डायरिया (Diarrhea outbreak in Nalanda) से दो बच्ची की मौत हो गई है. वहीं, दो बच्चों और एक महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में डायरिया से दो बच्चों की मौत
नालंदा में डायरिया से दो बच्चों की मौत

By

Published : Jul 24, 2022, 2:21 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में डायरिया से दो बच्ची की मौत (Two girls die of diarrhea in Nalanda) हो गई है. घटना जिले के रहुई प्रखंड अंतर्गत बारांदी गांव की है. इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. वहीं एक महिला और तीन बच्चे अभी अस्पताल में भर्ती है. जिनमें एक मरीज अभी विम्स पावापुरी और सदर अस्पताल में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में डायरिया से मौत के बाद बवाल, परिजनों ने की एंबुलेंस में तोड़फोड़

डायरिया से दो बच्ची की मौत: परिजनों ने बताया कि बीते 19 तारीख को वीरेंद्र रविदास की 10 वर्षीय बच्ची रेखा कुमारी को उल्टी और दस्त शुरू हुआ. जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए प्राथमिक उपस्वास्थ केंद्र रहुई में भर्ती कराया. जहां से हालात में सुधार नहीं होने पर पावापुरी विम्स ले जाया गया. जहां 20 तारीख को इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. उसके बाद 8 वर्षीय पूजा कुमारी की रविवार को इलाज के दौरान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में मौत हो गई.

तीन का चल रहा इलाज: इस घटना के बाद से गांव में हड़कंप मच गया है. अभी भी एक महिला सहित 3 बच्चे इलाजरत हैं. जिनमें एक की हालात नाज़ुक बताई जा रही है. सभी एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, परिजनों का आरोप है की डायरिया से दोनों बच्ची की मौत हुई है. जबकि, कई बीमार अभी भी इलाजरत हैं. अस्पताल के डॉक्टर अभी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur: डायरिया से एक परिवार के 3 बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने की खानापूर्ति

ABOUT THE AUTHOR

...view details