नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना ने पूरी व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है. इस बीमारी के कारण गरीबों को 2 जून की रोटी भी नसीब नहीं हो पा रही थी. ऐसे में सरकार की तरफ से चलाए गए कम्युनिटी किचन इन गरीबों का एकमात्र सहारा साबित हुआ. बिहारशरीफ नगर निगम क्षेत्र में चल रहे कम्युनिटी किचन बिहारी मजदूरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. मजदूर इस कम्युनिटी किचन का लाभ उठा रहे हैं और सरकार की तरफ से चलाये गए इस योजना से काफी खुश भी हैं.
मजदूरों ने की सराहना
ठेला चला कर अपना और अपने परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि कोरोना के कारण उनका काम बंद हो गया था. जिसके कारण घर में खाना बनाना मुश्किल हो रहा था. सरकार की तरफ से चलाए गए कम्युनिटी किचन के माध्यम से वे प्रतिदिन वहां पहुंचकर इसका लाभ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे 2 माह से लगातार यहां आकर खाना खा रहे हैं और खाना मिलने से काफी संतुष्ट भी हैं. वहीं, बादल कुमार ने बताया कि उनके पिता मजदूरी का काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण काम छूट गया. इसके बाद घर में खाने की किल्लत हो गई. आज इस कम्युनिटी किचन से काफी राहत मिली है.