बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में मौत बनकर गिरी बिजली, कई लोगों की मौत

मंगलवार को वज्रपात से नालंदा में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि नवादा, जहानाबाद और जमुई में 1-1 लोगों ने जान गवाई है.

नवादा
नवादा

By

Published : Jul 22, 2020, 9:53 AM IST

नालंदा/नवादा/जहानाबाद/जमुई: प्रदेश में वज्रपात का कहर जारी है. मंगलवार को हुई तेज बारिश और वज्रपात में कइ लोगों की जानें गईं हैं. नालंदा के बिंद प्रखंड के जामसरी पंचायत के गोविंदपुर गांव में मवेशी चराने गए 7 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए. जिसमें से तीन की मौत हो गई.

मृतकों की पहचान रामविलास राम के 20 वर्षीय पुत्र बृजकिशोर कुमार, संजय बिंद के 18 वर्षीय पुत्र घनश्याम कुमार और गंगा विशुन बिंद के 17 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मवेशी चराने के दौरान अचानक तेज बारिश होने लगी. सभी बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के निचे खड़े हो गए. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए.

नवादा में युवक की मौत
नवादा जिला के अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहीमपुर गांव में मंगलवार की दोपहर व्रजपात से एक युवक की मौत हो गई. जबकि 4 अन्य घायल हो गए. सभी खेत में धान रोप रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ वज्रपात शुरू हो गया. जिसकी चपेट में आने सभी झुलस गए. घायलों में दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

जहानाबाद में एक की मौत
जहानाबाद जिला के हुलासगंज थाना क्षेत्र के बैगनी गांव में वज्रपात से 45 वर्षीय अमरेंद्र कुमार बुरी तरह झुलस गए. घटना के वक्त वे खेत में काम कर रहे थे. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें स्थानीय पीसीएच पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जमुई में पति की मौत, पत्नी घायल
जमुई जिला के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के छुछुनरिया पंचायत के लालीलेवार गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसकी पत्नी घायल हो गई. मृतक की पहचान 50 वर्षीय वासुदेव यादव के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details