बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: जमीन विवाद में युवक को गोलियों से किया छलनी, घर से बुलाकर मारी 6 गोली - Man Shot Died In Nalanda

बिहार के नालंदा में बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी. दीपनगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद मामले में पहले से ही विवाद चल रहा था. उसी मामले में बदमाशों ने रात में ही गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने अपराधियों की तलाश में जुटी है. पढे़ं पूरी खबर... पुलिस

नालंदा में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या
नालंदा में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या

By

Published : Mar 20, 2023, 10:45 AM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या(Man dead Body In Nalanda) के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहनौर गांव में पिछले तीन महीनों से चले आ रहे जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. तभी से पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Nalanda News : नालंदा में युवक का मर्डर, मां के इलाज के लिए कर्ज लेने घर से निकला था, बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला

व्यक्ति की गोली मारकर हत्या:दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के मेन गांव से गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने बताया कि रात में करीब तीन बजे किसी ने फोन कर बाहर बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी. उनलोगों ने बताया कि जब सुबह टहलने निकला. तब लोगों ने देखा तब परिवार वालों को इसकी जानकारी दी. आनन-फानन में रोते बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस वालों को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर कार्रवाई में जुटी है. मृतक की पहचान संतोष यादव (पिता स्व. नथुन यादव) के रुप में हुई है.

अनुसंधान कर रही पुलिस: सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया कि व्यक्ति के गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली. उसके बाद पलिस ने घटनास्थल से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं इस पूरे घटना की तफ्तीश करते हुए बारीकी से जांच की जा रही है.

"दीपनगर थाना क्षेत्र से व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलते ही घटनास्थल से पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे घटना की तफ्तीश बारीकी से जांच की जा रही है. सारी बिंदुए अनुसंधान का विषय है हमलोग अनुसंधान कर रहे हैं.": डॉ. शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details