नालंदा:जिले में अपराधियों के ऊपर प्रशासन का कोई भय नहीं रहा है. यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर आधे दर्जन लोगों की हत्या और गोलीबारी की घटना घट चुकी है. ताजा मामला करयपरसुराय थाना क्षेत्र इलाके के बाहापर की है. जहां जमीनी विवाद में रतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें:नालंदा: गिरियक में NH पर पलटी टैंकर, तेल रिसाव से लगी आग
पुलिस ने की कार्रवाई
घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि पिछले 4 महीनों से जमीन का विवाद सुदर्शन यादव, रमाकांत यादव और सदन यादव से चल रहा था. इस जमीनी विवाद को लेकर करायपरशुराय थाना में पूर्व में ही इनके खिलाफ आवेदन दिया गया था. लेकिन थाना स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिसके कारण बसंत पंचमी के दिन इन लोगों के द्वारा रतन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
ये भी पढ़ें:बेतिया: गुलरिया गांव में लगी आग, 24 घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
इलाके में स्थिति तनावपूर्ण
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटना को लेकर काफी उग्र हो गए. थोड़ी देर के लिए इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और डीएसपी के मौके पर पहुंचने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में हिलसा डीएसपी ने बोलने से साफ परहेज कर दिया.