नालंदा (अस्थावां):जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव मे सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बौधू पासवान के 33 वर्षिय पुत्र पप्पु पासवान के रूप में की गई है. इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
नालंदा: सर्पदंश से युवक की मौत, परिवार में पसरा मातम - युवक की मौत
जिले के बिंद थाना क्षेत्र के रामपुर गांव मे सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान बौधू पासवान के 33 वर्षिय पुत्र पप्पु पासवान के रूप में की गई है.
घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक घर में परिजनों के साथ सोया था. शनिवार को रात लगभग तीन बजे सोए अवस्था में व्यक्ति को सांप ने काट लिया. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. सुबह जब युवक उठा तो उसका हाथ-पैर चलना बंद हो गया था. परिजनों ने अंदेशा जताया कि लकवा मार दिया है.
डॉक्टरों ने शरीर में विष होने की पुष्टि
स्थानीय मुखिया ने के सहयोग से व्यक्ति को इलाज के बिहारशरीफ के प्राइवेट क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक के शरीर में विष होने की पुष्टि करते हुए उसे रेफर कर दिया. वहीं इलाज के लिए शेखपुरा ले जाने के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.