नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में सड़क हादसे (Road Accident In Nalanda) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो में आग लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें:मोतिहारी में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 2 की मौके पर ही मौत, एक की हालत नाजुक
मामला बिंद थाना क्षेत्र (Bind Police Station) इलाके के सतकपुर गांव के पास स्टेट हाईवे-78 सरमेरा बिहटा रोड का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार बाइक से किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान सतकपुर गांव के पास उसकी बाइक में बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.