बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को किया आग के हवाले - etv bihar jharkhand

नालंदा में बोलेरो की ठोकर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो में आग लगा दिया और सभी की जमकर पिटाई कर दी.

िनिी

By

Published : Oct 15, 2021, 10:50 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा जिले में सड़क हादसे (Road Accident In Nalanda) में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दी. जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बोलेरो में आग लगा दिया और जमकर प्रदर्शन किया.

इसे भी पढ़ें:मोतिहारी में घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 2 की मौके पर ही मौत, एक की हालत नाजुक

मामला बिंद थाना क्षेत्र (Bind Police Station) इलाके के सतकपुर गांव के पास स्टेट हाईवे-78 सरमेरा बिहटा रोड का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सुजीत कुमार बाइक से किसी काम से जा रहा था. इसी दौरान सतकपुर गांव के पास उसकी बाइक में बोलेरो ने ठोकर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए.

ये भी पढ़ें:...तो अपनी जान पर खेलकर कई लोगों की जिंदगी बचा गया विकेश, पढ़ें रिपोर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने उग्र होकर बोलेरो को आग के हवाले कर दिए. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने बोलेरो में सवार सभी लोगों की पिटाई भी की. जिसके बाद सभी लोग जान बचाकर किसी तरह वहां से भाग निकले. बताया जा रहा है ग्रामीणों ने बोलेरो सवार दो लोगों की बुरी तरह पिटाई कर दी.

इस घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थाना पुलिस आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. बोलेरो पर सवार सभी लोग हरनौत थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वे लोग गांव से विवाह लग्न लेकर जमुई जिले के जींद जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details